IMF समर्थित नए करों के विरोध में पाकिस्तानी कारोबारी हड़ताल पर

Saturday, Jul 13, 2019 - 05:11 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान में नया बिक्री कर लगाए जाने के विरोध में सैकड़ों कारोबारी शनिवार को हड़ताल पर रहे। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह कर इस्लामाबाद के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हाल के 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के एक हिस्से के तौर पर लगाया गया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शॉपिंग मॉल और थोक बाजार, छोटी दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों ने भाग लिया। 

हालांकि, देश के वाणिज्यिक केन्द्र कराची में खुदरा व्यापारियों के बीच अलग-अलग राय के कारण हड़ताल का कम प्रभाव पड़ा। विपक्ष के सांसद मुशाहिद उल्लाह खान ने कहा कि सरकार की खराब वित्तीय नीतियों के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। आईएमएफ ने तीन जुलाई को यह कहते हुए राहत पैकेज को मंजूरी दी थी कि इससे सार्वजनिक कर्ज को कम करने और सामाजिक खर्च बढ़ाने में मदद मिलेगी।

jyoti choudhary

Advertising