लंबी अवधि के आवासीय किराया कारोबार में OYO ने रखा कदम

Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:59 AM (IST)

मुंबईः होटल श्रृंखलाएं चलाने वाली ओयो रूम्स ने लम्बी अवधि के किराए के आवास उपलब्ध कराने के कारोबार में भी कदम रखने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी ‘ओयो लिविंग’ नाम से इस कारोबार में पेश की जाने वाली आवास इकाइयों का पूरा प्रबंध सुलभ कराएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका लक्ष्य इस श्रेणी के कारोबार में अग्रणी ब्रांड बनना है। ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘ओयो लिविंग रहने और ठहरने की सुविधा का विश्वस्तीय अनुभव देने की कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता का एक और नवोन्मेषी उदाहरण है।’ कंपनी ने शुरुआत के मौके पर नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरू और पुणे में दो हजार से अधिक बिस्तरों वाले 35 से अधिक संपत्तियों की पेशकश की।

कंपनी की योजना 2019 के अंत तक शीर्ष 10 शहरों में पेशकश को बढ़ाकर 50 हजार बिस्तरों से अधिक करने की है। कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के तहत मासिक किराया 7,999 रुपए से शुरू है। ओयो लिविंग में साज सज्जा, सफाई, टवी, वाईफाई कनेक्शन, हमेशा उपलब्ध कैटरिंग आदि सुविधाओं का प्रबंध शामिल होगा।

Supreet Kaur

Advertising