डिजिटल भुगतान ईनाम योजना में 8 लाख लोगों ने 133 करोड़ रुपए जीते

Monday, Feb 13, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई नीति आयोग की ईनाम योजना के तहत पिछले 50 दिनों में आठ लाख लोगों ने कुल 133 करोड़ रुपए जीते हैं। नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे डिजिधन मेलों के 50 दिनों में आठ लाख से ज्यादा लोग पहले ही 133 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। अभी इस योजना के 50 दिन और बचे हैं।’’

सरकार ने 25 दिसंबर को इस योजना की शुरुआत की थी। ये योजनाएं ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजि-धन व्यापार’ योजना नाम से शुरू की गई थीं। इनका मकसद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना था। 

Advertising