ITR जमा करने की अंतिम तारीख पर रात 10 बजे तक 63.47 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख (31 जुलाई) यानी रविवार को रात 10 बजे तक 63.47 लाख से अधिक रिटर्न जमा किए जा चुके थे। आयकर विभाग ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की अंतिम समयसीमा तय की हुई है। विभाग करदाताओं से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे विलंब शुल्क के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर रिटर्न जमा कर दें। इससे पहले, 30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। 

रविवार को दाखिल आईटीआर के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न की कुल संख्या 5.73 करोड़ के पार जा चुकी है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया मध्यरात्रि तक चलेगी, जिसके बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को विलंब शुल्क देना पड़ेगा। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न के आंकड़ों की जानकारी देते हुए रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आज रात 10 बजे तक 63,47,054 रिटर्न दाखिल किए गए और पिछले एक घंटे में 4,60,496 आरटीआर दाखिल किए गए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News