आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों का उत्पादन नवंबर में 3.1% बढ़ा

Saturday, Jan 01, 2022 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः नवंबर में आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों के उत्पादन में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसमें 1.1 प्रतिशत गिरावट रही थी। सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कच्चे तेल एवं सीमेंट को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख क्षेत्रों ने नवंबर 2021 में सकारात्मक वृद्धि दर हासिल की। अक्टूबर में इन क्षेत्रों की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही थी लेकिन इस साल फरवरी के बाद से नवंबर की वृद्धि दर सबसे कम है। फरवरी 2021 में इन क्षेत्रों का उत्पादन 3.3 फीसदी गिरा था। 

कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली ढांचागत गतिविधियों के प्रमुख क्षेत्र माने जाते हैं। इनका प्रदर्शन इसलिए ज्यादा अहमियत रखता है कि देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इनका सम्मिलित भारांश 40.27 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों यानी अप्रैल-नवंबर में इन प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर 13.7 फीसदी रही। वर्ष 2020 की समान अवधि में ये क्षेत्र 11.1 प्रतिशत की गिरावट पर रहे थे। 

नवंबर 2021 में कोयला उत्पादन 8.2 प्रतिशत बढ़ा, प्राकृतिक गैस 23.7 फीसदी बढ़ा और रिफाइनरी उत्पाद 4.3 फीसदी बढ़े। उर्वरक क्षेत्र 2.5 फीसदी, स्टील क्षेत्र 0.8 फीसदी और बिजली क्षेत्र 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज करने में सफल रहे। हालांकि प्रमुख क्षेत्रों में शुमार कच्चा तेल और सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर 2021 में सकारात्मक नहीं रही।  

jyoti choudhary

Advertising