घूमना फिरना होगा महंगा, एेसे ढीली होगी आपकी जेब

Friday, Jun 30, 2017 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. लागू होने का बाद सैर सपाटा महंगा हो जाएगा। हॉलिडे के लिए होटल बुक कराएंगे तो महंगा, ऑनलाइन बुक कराएंगे तो महंगा और ऑफलाइन चुनेंगे तो भी महंगा। यानि एक जुलाई से आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है।

देना होगा 18 फीसदी टैक्स
छुट्टी मनाने के लिए पैकेज लेने जा रहे हैं तो जी.एस.टी. के बाद बजट बदलना होगा। दरअसल अभी ऑनलाइन टूर एंड ट्रैवेल एजेंटों से लेकर ऑफलाइन एजेंटों की सेवा लेने पर 15 फीसदी सर्विस टैक्स देना पड़ता है लेकिन जी.एस.टी. में इसे 18 फीसदी के स्लैब में रखा गया है। इतना ही नहीं, फाइव स्टार और इससे ऊपर के होटलों में ठहरने पर अभी 23 फीसदी टैक्स लगता था लेकिन इन पर 28 फीसदी जी.एस.टी. लगेगा।

हॉलीडे पैकेज होंगे महंगे
मॉनसून सीजन में दिल्ली से हिमाचल के पांच दिन-चार रात के पैकेज आज 7999 रुपए से शुरू हो रहे हैं, लेकिन जी.एस.टी. के बाद यही पैकेज कम से कम 8250 रुपए का पड़ेगा। दिल्ली से लद्दाख का पैकेज आज आपको 23999 रुपए में मिल रहा है और जी.एस.टी. के बाद कम से कम 24790 रुपए में मिलेगा। 

Advertising