भारत के लिए हमारी दीर्घकालिक रणनीति, नहीं होगा बदलावः हुआवे

Wednesday, Mar 02, 2022 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः चीनी दूरसंचार उपकरण निर्माता हुआवे ने भारत में मौजूदा हालात के बावजूद यहां के लिए बनाई अपनी दीर्घकालिक रणनीति में कोई बदलाव नहीं करने का दावा किया है। हुआवे के एशिया-प्रशांत कारोबार के उपाध्यक्ष जे चेन ने मंगलवार को एक ऑनलाइन गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उनकी कंपनी अपनी सभी पहलों में भारत को शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि भारत का बाजार काफी बड़ा है जिसमें काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

चेन ने कहा, "हुआवे की भारत में दीर्घकालिक रणनीति है। हम मौजूदा कारोबारी हालात को समझ रहे हैं लेकिन कुछ समय बाद हालात में बदलाव होना मुमकिन है। हालांकि हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इस बाजार में हमारा भरोसा बरकरार है।" 

उनका यह बयान भारत में 5जी प्रौद्योगिकी कारोबार से हुआवे को बाहर रखने के सरकार के फैसले के संदर्भ में आया है। सरकार ने हुआवे के दूरसंचार उपकरणों की खरीद को भरोसेमंद नहीं माना है। यह कदम भारत और चीन के बीच लद्दाख में सैन्य तनाव बनने के बाद उठाया गया है।

jyoti choudhary

Advertising