RBI का नया नियम, डिजिटल लेनदेन में OTP होगा जरूरी

Sunday, Feb 26, 2017 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल लेनदेन को और सुरक्षित बनाने के लिए आरबीआई डैबिट-क्रैडिट कार्ड से खरीद पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जरूरी करने जा रहा है। आर.बी.आई. एक तय राशि (एक या दो हजार) से ज्यादा के लेनदेन पर ओटीपी अनिवार्य करेगा। यह सुविधा सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को देनी होगी। फिर चाहे बैंक उपभोक्ता के पास कोई भी कार्ड हो। 

बता दें कि सरकार ऐसा बढ़ते साइबर हमलों से सुरक्षित करने के लिए कर रही है। जल्द ही इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर.बी.आई. की सुरक्षा समिति ने कई अहम सुझाव दिए थे, जिसमें ओटीपी अनिवार्य करना भी शामिल था। इसके अलावा आर.बी.आई. जल्द ही बैंकों से रिपोर्ट तलब कर सकती है। 

आर.बी.आई. की ओर से पहले भी बैंकों को ओटीपी के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। अब आर.बी.आई. ने इसके लिए बैंकों को जिम्मेवार बनाया है। हर महीने ग्राहक के मोबाइल नंबर या ई-मेल को अपडेट किया जाएगा। 
 

Advertising