ओरिएंटल बैंकः मुनाफा 49.1% घटा, एनपीए में बढ़ौतरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का मुनाफा 49.1 फीसदी घटकर 153.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का मुनाफा 301.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्याज आय 4.9 फीसदी घटकर 1315.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्याज आय 1383.1 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का ग्रॉस एनपीए 11.45 फीसदी से बढ़कर 12.36 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का नेट एनपीए 8.11 फीसदी से बढ़कर 8.93 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की प्रोविजनिंग 750.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 774.5 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 569.4 करोड़ रुपए रही थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीजः मुनाफा 77.4% घटा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 77.4 फीसदी घटकर 23.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 103.9 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की आय 74.9 फीसदी घटकर 329.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की आय 1314.6 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटडा 124.5 करोड़ रुपए से घटकर 23.6 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटडा मार्जिन 9.5 फीसदी से घटकर 7.2 फीसदी रहा है।

ल्यूपिनः मुनाफा 57.8% बढ़ा, आय 28.9% बढ़ी
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 57.8 फीसदी बढ़कर 662 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 419.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 28.9 फीसदी बढ़कर 4290 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 3329.7 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा 662.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1028 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में ल्यूपिन के नॉर्थ अमेरिकी कारोबार की बिक्री 73.1 फीसदी बढ़कर 1997.8 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में ल्यूपिन के भारतीय फॉर्मूलेशन कारोबार की बिक्री 12.1 फीसदी बढ़कर 995.8 करोड़ रुपए रही है।

अपोलो टायर्सः मुनाफा 7.1% घटा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 7.1 फीसदी घटकर 260 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 280 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स की आय 1.3 फीसदी बढ़कर 3312 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स की आय 3270.4 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में अपोलो टायर्स का एबिटडा 486.3 करोड़ रुपए से घटकर 438.4 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में अपोलो टायर्स का एबिटडा मार्जिन 15.4 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स की अन्य आय 16.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 42.3 करोड़ रुपए रही है। अपोलो टायर्स ने जमीन अधिग्रहण के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार को मंजूरी दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News