मुनाफे में लौटा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

Tuesday, Jan 29, 2019 - 03:10 PM (IST)

गुरुग्रामः गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का बोझ घटने से सार्वजनिक क्षेत्र का ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 144.96 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में रहा। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1,985.42 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था।

बैंक द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक पर शुद्ध एनपीए का बोझ 9.52 प्रतिशत से घटकर 7.15 प्रतिशत रह गया। रुपए के रूप में बैंक का एनपीए 14,195.07 करोड़ रुपए से घटकर 9,972.61 करोड़ रुपए रह गया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 4,756 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,127.98 करोड़ रुपए हो गई। 

बैंक का कुल व्यय भी 4,013.18 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,125.65 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने हालांकि इस दौरान कुल 3,719.81 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,711.92 करोड़ रुपए रहा था।


 

jyoti choudhary

Advertising