ओरिएंट इलैक्ट्रिक ने लांच किया सीलिंग फैन

Saturday, Apr 29, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली : ओरिएंट इलैक्ट्रिक 1.6 बिलियन अमरीकी डॉलर के विविधीकृत सी.के. बिरला ग्रुप के अंग ने आज अपने नए एरोक्वाइट सीलग फैन के देशव्यापी लांच की घोषणा की है। यह रेंज एकदम खामोशी के साथ वायु के सर्वाधिक प्रवाह का वायदा करती है। कम्पनी की प्रीमियम सीलिंग पंखों की एयरो सीरीज रेंज में पहली बार अपनी तरह के अनूठे डिजाइन एवं बेमिसाल परफॉर्मैंस के साथ एरोक्वाइट ने इस सैग्मैंट में नए मानदंड स्थापित किए हैं।

ओरिएंट इलैक्ट्रिक ने अपने एकीकृत ब्रांड कैम्पेन में टी.वी. विज्ञापन, सोशल मीडिया, रेडियो एवं  विज्ञापनों को शामिल किया है। इस कैम्पेन के लिए कम्पनी ने एम.एस. धोनी को अपना दीर्घकालिक ब्रांड एम्बैसेडर भी बनाया है। एम.एस. धोनी हाल ही में मैड्रिड (स्पेन) में आयोजित एरोक्वाइट के अंतर्राष्ट्रीय लांच का भी हिस्सा थे।धोनी को दोनों विज्ञापनों में अपनी भतीजी द्वारा इस मुसीबत को खत्म करने और बेहद साइलैंट, बेहद दमदार ओरिएंट एरोक्वाइट पंखों को लगाने का अनुरोध करते हुए दिखाया जाता है। जीवंत विशिष्टता प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए ये पंखे विभिन्न खूबियों से भरपूर हैं इनमें सुचारू परिचालन के लिए बहुत शक्तिशाली 18 पोल मोटर दी गई है।

Advertising