कोरोना वायरस से कई शहरों में ठहर गया संगठित खुदरा क्षेत्र: एनरॉक

Monday, Mar 16, 2020 - 03:39 PM (IST)

बेंगलुरूः कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बड़े शहरों में मॉल तथा मल्टीप्लेक्स को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है। इससे उन शहरों में संगठित खुदरा क्षेत्र में पूरी तरह से ठहराव आ गया है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। 

संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक रिटेल ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में 126 मॉल हैं। ये मॉल सम्मिलित तौर पर 6.1 करोड़ वर्गफुट से अधिक में बने हुए हैं। इनमें से 100 से अधिक मॉल में मल्टीप्लेक्स भी हैं। एनरॉक रिटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘जहां भी इस तरह की रोक के निर्णय लिए गए हैं, वहां ढेर सारे प्रतिष्ठानों का परिचालन बंद करने की जरूरत पड़ी है। इन प्रतिष्ठानों को कुछ ही दिन के लिए बंद करने के भी गंभीर वित्तीय परिणाम होंगे।'' 

हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह का संकट उपस्थित हुआ है, नुकसान कम करने के लिए इन जगहों को बंद करने का निर्णय अपरिहार्य हो जाता है।''

jyoti choudhary

Advertising