मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश

Tuesday, May 08, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा उल्लंघन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। इस केस की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। शराब कारोबारी विजय माल्या पर बैंकों से 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

माल्या मार्च 2016 से लंदन में रह रहे हैं। भारतीय प्रशासन ने लंदन में उनके प्रत्यर्पण के लिए कोर्ट में मामला दायर कर रखा है। पिछले दिनों इस मामले में वहां की अदालत ने भारत सरकार के सबूतों को मंजूर कर लिया। भारत सरकार पिछले दो साल से माल्या को वापस लाने की कोशिश में जुटी है।  

Supreet Kaur

Advertising