कारोबार बढ़ाने के लिए Oracle भारत में स्थापित करेगी डाटा सेंटर

Thursday, May 11, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल भारत में डाटा सेंटर स्थापित करेगी। अगले 6 से 9 महीनों में कंपनी भारत में अपना क्लाउड कारोबार बढ़ाने के लिए डाटा सेंटर स्थापित करेगी। ओरेकल की सी.ई.ओ. साफ्रा कैट्ज भारत के तीन दिन के दौरे पर हैं। ओरेकल ने एक बयान में कहा कि आने वाले महीनों में ओरेकल भारत आधारित क्लाउड सर्विस देगी।

कंपनी के अनुसार डाटा सेंटर खुलने से ओरेकल के ग्राहकों को फायदेमंद सेवाएं मिलेंगी। 37 अरब डॉलर की कंपनी इस सेंटर पर कितना निवेश करेगी, उसने यह नहीं बताया है। ओरेकल के प्रेसीडेंट थॉम स कुरियन ने कहा कि इस विस्तार से ग्राहकों के लिए एशिया पैसेफिक क्षेत्र में एक और क्लाउड डाटा सेंटर की मदद मिलेगी। ओरेकल ने पिछले साल बेंगलुरु में 40 करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना का एलान किया है। कैट्ज ने भारतीय बाजारों की संभावनाओं का खासतौर पर जिक्र किया। उन्होंने भारतीय नेतृत्व की भी तारीफ की और कहा कि नेतृत्व के प्रयासों के चलते भविष्य में भारत का तेज विकास होगा। आने वाले समय में आर्थिक विकास देखने लायक होगा।

Advertising