बिना रिस्क के 4.5 लाख रुपए कमाने का मौका! Post Office की दमदार योजना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं और बैंक डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। इसमें निवेश केवल एक बार करना होता है और आपके पैसे पर हर साल स्थिर ब्याज जुड़ता है, जिससे आपको 5 साल में ब्याज से 4.5 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम: सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न
5 साल के टेन्‍योर पर इस स्कीम में सालाना 7.5% ब्याज मिलता है, जो सरकारी योजनाओं में आज के समय में अच्छा रिटर्न माना जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप 10 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपका कुल पैसा करीब 14.5 लाख रुपए हो जाएगा – वो भी बिना किसी रिस्क के।

आप निवेश की रकम अपनी सुविधा अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। जैसे, अगर कोई 5 लाख रुपए निवेश करता है, तो 5 साल में उसे 2,24,974 रुपए का ब्याज मिलेगा और कुल मैच्योरिटी अमाउंट 7,24,974 रुपए होगा।

इस स्कीम में निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप अपने जमा पैसे के आधार पर लोन भी ले सकते हैं। अकाउंट अकेले या ज्वाइंट अकाउंट के रूप में खोला जा सकता है। इसके अलावा, 10 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी उनके परिजनों के जरिए अकाउंट खोला जा सकता है।

स्कीम की खास बातें

  • ब्याज दर: 5 साल के टेन्‍योर पर सालाना 7.5%।
  • उदाहरण: अगर आप 10 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपका कुल पैसा करीब 14.5 लाख रुपए हो जाएगा।
  • कम या ज्यादा निवेश: आप अपने निवेश की रकम बदल सकते हैं, जिससे मिलने वाला ब्याज भी कम या ज्यादा होगा। उदाहरण के लिए, 5 लाख रुपए निवेश करने पर 5 साल में कुल 7,24,974 रुपए मिलेंगे।
  • टैक्स लाभ: इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • ऋण सुविधा: जरूरत पड़ने पर जमा राशि के आधार पर लोन भी लिया जा सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News