SGB: आज से सरकार बेच रही सस्ता सोना, 1 ग्राम के लिए चुकाने होंगे 6,263 रुपए

Monday, Feb 12, 2024 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप सोने (Gold) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। आज से सरकार सस्ता सोना बेचने जा रही है। ये सोना आपको डिस्काउंट रेट पर मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज की कमाई भी होगी और जीएसटी भी बचेगा। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड का रिटर्न शानदार रहा है। इसकी वजह से निवेशक बड़ी संख्या में इसमें निवेश करना चाह रहे हैं। भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है।

मिलती है सरकारी गारंटी

सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करता है। इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है। इसमें निवेश पर गारंटीड‍ रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

यहां से खरीद सकते हैं सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसई) से भी लिया जा सकता है।
 

jyoti choudhary

Advertising