ओपो ने हैदराबाद में स्थापित किया शोध एवं विकास केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 03:09 PM (IST)

 

नई दिल्लीः मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी ओपो ने हैदराबाद में शोध एवं विकास (आर एंड डी) केंद्र खोला है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। ओपो का भारत में स्थापित आर एंड डी केंद्र वैश्विक स्तर पर चौथा केंद्र है। चीन के बाहर यह कंपनी का सबसे बड़ा शोध एवं विकास केंद्र है।

कंपनी ने हालांकि इसमें किए गए निवेश के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। ओपो ने एक बयान में कहा, ‘‘हैदराबाद में स्थापित केंद्र देश में आकर्षक नवप्रवर्तन और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी लाने में योगदान करेगा, इससे हमें भविष्य के उत्पादों में नई और आकर्षक प्रौद्योगिकी के उपयोग में मदद मिलेगी।’’

रोजगार के बारे में कंपनी ने कहा कि वह इस केंद्र के लिए आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से लोगों को लेगा। हाल ही में ओपो ने 2019 में शोध एवं विकास के क्षेत्र में 10 अरब यूआन निवेश की घोषणा की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News