बिना बदलाव के 70.46 पर खुला रूपया

Thursday, Jan 10, 2019 - 09:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज पूरी तरह से सपाट हुई है। रुपया आज बिना किसी बदलाव के कल के बंदी के स्तर 70.46 पर ही खुला है। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढऩे के कारण धारणा प्रभावित होने से स्थानीय मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया  25 पैसे और गिरकर 70.46 रुपये प्रति डालर पर आ गया।  अमेरिकी डालर के दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष मजबूत होने का भी घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया मजबूती के साथ 70.08 रुपये प्रति डालर पर खुला। जल्द ही रुपया गिरकर 70.65 रुपये प्रति डालर के निम्नस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटों में इसमें कुछ सुधार आया और यह पिछले दिन के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 70.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।  इससे पहले मंगलवार को भी डालर के मुकाबले रुपये में 53 पैसे की गिरावट रही और तब यह 70.21 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।  

Isha

Advertising