बिना बदलाव के 71.17 पर खुला रुपया

Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:09 AM (IST)

मुंबई: रुपए की शुरुआत आज पूरी तरह से सपाट चाल के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना किसी बदलाव के 71.17 के स्तर पर खुला है। विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के प्रभाव से सोमवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हो कर 71.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए में तेजी का यह लगातार पांचवां दिन था। इस दौरान रुपए में 62 पैसे की तेजी आई है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.24 पर मजबूत रुख के साथ खुला।
 

कल कारोबार के दौरान 71.09 तक मजबूत होने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की तेजी की मजबूती के साथ प्रति डालर 71.18 पर बंद हुआ। विगत शुक्रवार को स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर बाजार बंद होने के समय 14 पैसों की तेजी के साथ 71.31 रुपए प्रति डॉलर थी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 151.45 अंक की हानि के साथ 36,395.03 अंक पर बंद हुआ।

Isha

Advertising