PM मोदी की अपील पर सिर्फ 4% यूजर्स ने छोड़ी LPG सब्सिडी

Saturday, May 26, 2018 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः 'गैस सब्सिडी छोड़ो' योजने के तहत करीब 4 फीसदी कुकिंग गैस यूजर्स ने ही एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है। एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के मामले में सबसे आगे उत्तर-पूर्व के राज्य रहे हैं। मिजोरम में 14 फीसदी, नगालैंड में 12 फीसदी और मणिपुर में 10 फीसदी कस्टमर्स ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है। इस क्षेत्र के बाहर अगर किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने 10 फीसदी का आंकड़ा पार किया है तो वह है दिल्ली, जिसमें 12 फीसदी एलपीजी यूजर्स ने सब्सिडी छोड़ी है।

इन राज्यों ने छोड़ी सब्सिडी 
बता दें कि मार्च, 2015 में पीएम मोदी ने समाज के संपन्न तबकों से स्वेच्छा के साथ एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। उस दौरान पीएम ने कहा था कि इससे सरकार को और अधिक गरीबों तक फायदा पहुंचाने में मदद मिलेगी। भारत के बड़े राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एलपीजी छोड़ने वाले 6 फीसदी उपभोक्ता हैं। इसके अलावा अन्य बड़े राज्यों (कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब) में यह आंकड़ा 5 फीसदी का है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ये आंकड़े 4 फीसदी तक ही सीमित रहे। 

इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 3 फीसदी उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है। जबकि पश्चिम बंगाल में ये आंकड़े 2 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 1 फीसदी से भी कम रहे। यहां तक कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी सिर्फ 4 फीसदी एलपीजी यूजर्स ने सब्सिडी छोड़ी है। 

jyoti choudhary

Advertising