पुराने नोट चलाने में सिर्फ 3 दिन का समय बाकी

Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः आपके पास यदि 500 और 1000 के पुराने नोट हैं तो उन्हें पैट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, नगर निगम आदि निर्धारित स्थानों पर चलाने के लिए सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। 24 नवंबर के बाद बैंक के अलावा पुराने नोट किसी  जगह नहीं चलेंगे।

इससे पैट्रोल पंप, अस्पताल, दवा दुकानें, टोल नाका, हवाई, रेल और बस यात्रा में भी दिक्कत होगी। आर.बी.आई. कुछ दिन की समय सीमा बढ़ा सकता है। बावजूद इसके समय सीमा बढ़ने का इंतजार नहीं करना ही बेहतर होगा।

कहां कहां चल सकते हैं पुराने नोट
पैट्रोल पंप से पैट्रोल या डीजल लेना भी तीन दिन में आसान होगा। अस्पताल, दवा दुकानों, बस यात्रा, रेल यात्रा, हवाई यात्रा के टिकिट बुक करा सकते हैं। बिजली बिल जमा करना, हर तरह के सरकारी चालान जमा करना, रजिस्ट्री कराना, नगर निगम सहित निकायों के टैक्स जमा कर सकते हैं।

Advertising