SBI Card से हुए ट्रांजैक्शन में ऑनलाइन पेमेंट की हिस्‍सेदारी है 50% से ज्यादा

Monday, Apr 05, 2021 - 03:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एसबीआई कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन में ऑनलाइन पेमेंट का हिस्सा 50 फीसदी से ज्यादा है। इनमें किराना सामान, बिजली आदि के बिलों का पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम आदि का पेमेंट शामिल हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट का यह रुख और बढ़ने की उम्मीद है। एसबीआई कार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रामा मोहन राव अमारा ने देश में हाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कहा कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि इसका असर लोगों के खरीद व्यवहार पर पड़ेगा या नहीं।

अमारा ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट ऐसा माध्यम है जो अभी और ऊपर की ओर जाएगा। अमारा ने कहा, ''एसबीआई कार्ड में अब 53 फीसदी से अधिक खर्च ऑनलाइन पेमेंट के जरिए होता है। पहले यह 44 फीसदी था। मुख्य रूप से किराना सामान, परिधान, यूटिलिटी बिलों का पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम और ऑनलाइन शिक्षा जैसी श्रेणियों की वजह से ऑनलाइन पेमेंट में करीब नौ फीसदी का इजाफा हुआ है।''

उन्होंने कहा, ''इन श्रेणियों में कंपनी ने ऑनलाइन खर्च में अचानक बढ़ोतरी देखी है। हमारा मानना है कि यह ऑनलाइन बना रहेगा। लोग अब इस आरामदायक स्थिति को पसंद कर रहे हैं। कोविड हो या नहीं हो, इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा।''
 

jyoti choudhary

Advertising