अप्रैल-नवम्बर में प्याज निर्यात बढ़कर 18 लाख टन

Friday, Mar 02, 2018 - 08:38 AM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवम्बर की अवधि के दौरान भारत का प्याज निर्यात 17.72 लाख टन रहा जबकि एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 17.32 लाख टन था। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात पिछले वर्ष के अधिक हो सकता है। भारत ने वर्ष 2016-17 के अप्रैल से नवम्बर की अवधि के दौरान प्याज का निर्यात किया था जबकि वर्ष का कुल निर्यात 34.92 लाख टन था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष फरवरी से मार्च के दौरान प्याज निर्यात पिछले साल से अधिक होने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने ‘न्यूनतम निर्यात मूल्य’ की शर्त हटा दी है तथा ‘लैटर आफ क्रैडिट’ की जरूरत भी हटा दी गई है। पिछले कुछ हफ्तों में प्याज के निर्यात में वृद्धि हुई है तथा पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात की कुल खेप पिछले वर्ष से अधिक होने की संभावना है।  

Advertising