ओएनजीओ जुटाएटी 50 लाख डॉलर

Monday, Oct 29, 2018 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्यमियों और कारोबारियों को अपने व्यवसाय को डिजिटल बनाने तथा इसके लिए वेबसाइट एवं ऐप बनाने की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओएनजीओ फ्रेमवर्क ने 50 लाख डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक रामा कुप्पा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मितेश मजीठिया और अन्य रणनीतिक एंजिल इन्वेस्टरों से 10 लाख डॉलर की राशि जुटाने के बाद अब आगे की विस्तार योजनाओं के लिए 50 लाख डॉलर जुटाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कारोबार विस्तार के लिए डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस कंपनी हॉकीस्टिक मीडिया का अधिग्रहण किया गया है। 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक लाख ग्राहक जोडऩे की योजना बनाई है और इसके मद्देनजर पूंजी जुटाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस दिशा में वार्ता लगभग अंतम चरण में है। बढते ग्राहक-आधार के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ऑनलाइन ग्रोथ सॉल्युशन देने के लिए पोर्टफोलियो को विविधता दी जा रही है।   

jyoti choudhary

Advertising