ओएनजीसी 45,000 करोड़ रुपए जुटाएगी, 1 सितंबर को बोर्ड की बैठक

Tuesday, Aug 25, 2020 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की एक सितंबर को बैठक होगी जिसमें 45,000 करोड़ रुपये तक राशि जुटाये जाने के बारे में विचार किया जायेगा।

ओएनजीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि निदेशक मंडल इस दौरान कंपनी के पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम पर भी गौर करेगा और उसे मंजूरी देगा। सूचना में कहा गया है, बैठक में कंपनी के लिये धन जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा।

यह धन बैंक कर्ज के जरिये या फिर घरेलू अथवा विदेशी बाजारों में रिण पत्र (जिसमें बॉंड, एनसीडी तथा अन्य साधन शामिल हैं) अथवा यूरो मीडियम टर्म नोट (ईएमटीएन) ड्राडाउन सहित कुल मिलाकर 35,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने पर विचार होगा। कंपनी निदेशक मंडल बैंक में सावधि जमाओं के एवज में 10,000 करोड़ रुपये तक का रिण लेने पर भी निर्णय लेगा।



 

rajesh kumar

Advertising