ONGC ने चौथी तिमाही में 6,734 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया

Friday, Jun 25, 2021 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान तेल की ऊंची कीमतों और अन्य आय के कारण उसका शुद्ध लाभ 6,734 करोड़ रुपए रहा। ओएनजीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार जनवरी-मार्च 2020 में कंपनी को 3,214.41 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने एक निवेशक वार्ता में कहा कि कंपनी को जनवरी-मार्च में उत्पादित और बेचे गए कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल के लिए 58.05 अमेरिकी डॉलर का मूल्य मिला, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 49.01 अमेरिकी डॉलर था। इसके अलावा कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2,613 करोड़ रुपए का अन्य लाभ दर्ज करते हुए नुकसान के रुझान को पलट दिया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है। 

कुमार ने कहा कि महामारी के कारण हुए व्यवधान के कारण बीते वर्ष ओएनजीसी का कच्चे तेल का उत्पादन 3.5 प्रतिशत घटकर 225.3 लाख टन रहा। इसी तरह गैस उत्पादन भी 8.4 प्रतिशत घटकर 22.81 अरब घन मीटर (बीसीएम) रहा। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के लिए कंपनी ने 225.6 लाख टन कच्चे तेल के उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के समान ही है, हालांकि इस दौरान गैस उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है। 

jyoti choudhary

Advertising