ONGC की 2020 तक 40 लाख टन कच्चा तेल उत्पादन की योजना

Sunday, Oct 22, 2017 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्ली: तेल उत्खनन कम्पनी ओ.एन.जी.सी. ने 2020 तक कच्चे तेल का उत्पादन 40 लाख टन और बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है। कम्पनी के चेयरमैन शशि शंकर के अनुसार कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत घटाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को ध्यान में रखकर यह योजना तैयार की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कम्पनी का 2017-18 में कच्चा तेल उत्पादन 2.26 करोड़ टन है जिसे वह 2021-22 तक बढ़ाकर 2.64 करोड़ टन करेगी।

शंकर ने कहा कि साथ ही गैस उत्पादन को हम मौजूदा 6 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 11 करोड़ टन घनमीटर प्रतिदिन करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने का आह्वान 2 साल पहले किया था। वर्ष 2013-14 में भारत अपनी जरूरत का 77 प्रतिशत कच्चा तेल आयात कर रहा था। वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 में भारत ने कच्चे तेल के आयात पर लगभग 
1000 अरब डॉलर व्यय किया है।

Advertising