प्राकृतिक गैस कीमतों में वृद्धि से ONGC को हो सकती है 1500 करोड़ की अतिरिक्त आय: मूडीज

Friday, Apr 06, 2018 - 05:31 AM (IST)

हैदराबाद: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ौतरी किए जाने से सार्वजनिक क्षेत्र की ओ.एन.जी.सी. लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय हो सकती है। यह बात वैश्विक रेटिंग एजैंसी मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है। 

मूडीज के अनुसार ओ.एन.जी.सी. के कुल कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन में 2016-17 में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत थी। अपने आकलन में मूडीज ने कहा कि 2018-19 की पहली छमाही में ओ.एन.जी.सी. और उसके संयुक्त उपक्रम सहयोगियों द्वारा 10 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस की बिक्री किए जाने की संभावना है जो उसके प्राकृतिक गैस से होने वाली आय को 23 प्रतिशत वृद्धि देगा और यह 80 अरब रुपए रहने की उम्मीद है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 65 अरब रुपए थी। 

Punjab Kesari

Advertising