ओएनजीसी 2040 के लिए तैयार कर रही है दृष्टिकोण दस्तावेज: सीएमडी

Sunday, Jan 27, 2019 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) वर्ष 2040 तक के लिए दृष्टिकोण-पत्र तैयार कर रही है जिसमें कंपनी अगले दो दशक के लिए अपनी रणनीतिक की रूपरेखा तय करेगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शशि शंकर ने गणतंत्र दिवस पर देहरादून में कंपनी के मुख्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद वहां इस अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिकोण दस्तावेज ‘रणनीतिक रूपरेखा 2040’ कंपनी के लिए लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए एक एकीकृत ऊर्जा कंपनी के रूप में आगे बढऩे की रणनीति तय करेगा।  उन्होंने कहा, ‘‘यह दस्तावेज दृष्टिकोण योजना 2030 के उद्देश्यों को नया स्वरूप देगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक दशक में हमारे कारोबार का दायरा बेहद विस्तृत हुआ है। आज हमारे कारोबार के दायरे में ईएंडपी (तेल/गैस की खोज एवं उत्पादन), परिशोधन, पेट्रोरसायन, एलएनजी, पाइपलाइन, खुदरा, सेज संरचना, विद्युत आदि शामिल है। इन सबसे कंपनी के लिये नये अवसर खुले हैं लेकिन इसके साथ ही निर्णय लेने एवं रणनीतिक रूपरेखा के मोर्चे पर जटिलता बढ़ी है।’’ शंकर ने कहा कि ओएनजीसी ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने का अपना सपना पूरा करने तथा वृद्धि दर बनाये रखने के अनेक अवसरों पर विचार कर रही है।  

jyoti choudhary

Advertising