ONGC को IOC, गेल में हिस्सेदारी बेचने की मिली अनुमति

Tuesday, Jan 23, 2018 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओ.एन.जी.सी.) को एच.पी.सी.एल. में सरकारी हिस्सेदारी का 36,915 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने के वास्ते संसाधन जुटाने के लिए आई.ओ.सी. तथा गेल में उसकी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिल गई है। ओ.एन.जी.सी. की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) में 13.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आज के भाव के हिसाब से इस हिस्सेदारी का मूल्य 26,200 करोड़ रुपए बैठता है। इसके अलावा कंपनी की गेल इंडिया लि. में 4.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 3,847 करोड़ रुपए बनता है।  

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सरकार ने इस महीने की शुरूआत में ही ओ.एन.जी.सी. को आई.ओ.सी. तथा गेल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी लेकिन कंपनी को अब शेयरों के सही मूल्य का इंतजार है।  ओ.एन.जी.सी. तेल रिफानिंग और विपणन कंपनी हिदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. (एचपीसीएल) में सरकार की 51.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी इसका वित्त पोषण करीब 12,000 करोड़ रुपये नकद तथा अल्पकालीन कर्ज के जरिए करेगी।  सूत्रों ने कहा कि ओ.एन.जी.सी. के ऊपर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी अल्पकालीन कर्ज बिना किसी जुर्माने के समय से पहले भुगतान के प्रावधान के साथ ले रही है।  
 

Advertising