मंगलवार को मुबंई से जेट एयरवेज ने भरी सिर्फ 32 दैनिक उड़ाने

Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:46 AM (IST)

मुंबई: वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को अन्य समस्यओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके दौरान एयरलाइन के दैनिक उड़ानों की संख्या घटकर 32 रह गई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को  एयरलाइन ने मात्र 22 विमानों का ही परिचालन किया है। जिसके कारन जेट की कुल 33 उड़ानें ही परिचालित हो सकीं। जिन्हों में से 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार कंपनी के जेट के 22 विमानों में से 16 घरेलू मार्ग पर चलाए गए, और बाकी 6 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ाए गए। लेकिन इस बारे में जेट एयरवेज से संपर्क नहीं किया जा सका।    उल्लेखनीय है कि कंपनी भारी नकदी संकट से गुजर रही है। इसके कारण एयरलाइन पट्टे पर लिए विमानों का किराया देने में असफल रही है। जिसके कारण जेट को कई चलते विमानों खड़ा करना पड़ रहा है। इसके इलावा एयरलाइन कई माह से पायलटों और रखरखाव कर्मचारियों का वेतन देने में भी विफल रही है।
 

Yaspal

Advertising