8 नवंबर को RBI के पास 4.95 लाख करोड़ ही थी 2 हजार की करेंसी

Wednesday, Dec 21, 2016 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः पीएम मोदी की 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा वाले दिन भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के पास दो हजार रुपए की सिर्फ 24,732 नोट यानि कुल 4,94,640 करोड़ की करेंसी छपकर तैयार थी। यह जानकारी आर.टी.आई. से सामने आई है।

8 नवंबर को 500 के नए नोट नहीं थे आर.बी.आई. के पास
भारतीय रिजर्व बैंक की केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी पी विजय कुमार ने बताया कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी उस वक्त आरबीआई के पास नए पांच सौ रुपए की करेंसी नहीं थी। वहीं, उस समय तक आरबीआई के  पास 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपए मूल्य की कुल करेंसी की संख्या 12,42,300.1 करोड़ थी जिसकी कुल कीमत 23,93,753.39 करोड़ थी। इसमें से 500 और 1000 मूल्य की करेंसी की संख्या 3,18,919.2 करोड़ थी, जिसकी कुल कीमत 20,51,166.52 करोड़ थी।

मौजूद 86% करेंसी रद्द
इससे पता चलता है कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर होने के कारण कुल मौजूद करेंसी की 86% करेंसी रद्द हो गई। जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की जानकारी के आधार पर सरकार ने इतना बड़ा फैसला लेने के पहले न तो किसी भी तरह का अध्ययन किया और न ही व्यावहारिक दृष्टिकोण से काम किया क्योंकि जो मौजूदा करेंसी आर.बी.आई. के पास थी उसका 86% का हिस्सा नोटबंदी के चलते बाहर हुआ और उसकी पूर्ति करने के लिए सरकार ने उसकी तुलना में 24.11% की सिर्फ दो हजार रुपए मूल्य की करेंसी छापी। नोट रद्द होने की तुलना में आरबीआई के पास दो हजार के नोट बहुत कम मात्रा में थे।

Advertising