9 फरवरी को साल का पहला गुरु पुष्य नक्षत्र, छप्पड़ फाड़ लाभ के लिए खरीदें सोना

Wednesday, Feb 08, 2017 - 10:46 AM (IST)

9 फरवरी प्रात:10.48 के उपरांत गुरु पुष्य योग का आगमन हो रहा है। जिसमें सोना खरीदने का सुनहरी मौका है। इसके अतिरिक्त सोयाबीन, पीले कपड़े, आभूषण और मांगलिक कार्यों की शापिंग करना भी शुभ फल प्रदान करेगा। यह शुभ योग शेयर मार्केट, स्टाक एक्सचेंज और व्यापारिक सौदों के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार ये अबूझ मुहूर्त है। इस दौरान किए गए सभी काम सकारात्मक परिणाम देते हैं और हर काम सिद्ध होता है। बृहस्पतिवार के दिन यदि पुष्य नक्षत्र हो तब गुरु पुष्य योग बनता है, इस योग को अत्यधिक शुभ माना गया है। इस योग में गुरु, पिता, दादा अथवा किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से मंत्र, तंत्र अथवा किसी विशिष्ट विषय से संबंधित उच्च विद्या ग्रहण करना, गुरु धारण करना तथा विदेश यात्रा आरंभ करना शुभ होता है।

 

27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है पुष्य। पुष्य का अर्थ है पोषण करने वाला ऊर्जा और शक्ति देने वाला। नक्षत्रों का राजा पुष्य सभी नक्षत्रों में सर्वोत्तम है। इस नक्षत्र में किया गया प्रत्येक काम अपने साथ सफलता लेकर आता है। इस शुभ काल में खरीद-फरोख्‍त बहुत शुभ मानी जाती है। इस दौरान की गई पूजा सीधे आपके आराध्‍य तक पहुंच जाती है। इस योग के कई अशुभ फल भी हैं इसलिए इस योग में कोई भी मंगल कार्य करने से पहले किसी विशिष्ट विद्वान से परामर्श ले लें।

 

मान्यता है की पुष्य नक्षत्र में बृहस्पति का आगमन बहुत ही श्रेष्ठ फल प्रदान करता है क्योंकि बृहस्पति धन और धर्म का कारक ग्रह है। पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह है होने के कारण यह विश्राम प्रदान करता है।

Advertising