लॉकडाउन में ola ने शुरू की इमर्जेंसी सेवा, ऐसे करेगी मरीजों की मदद

Monday, Apr 13, 2020 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कैब एग्रीगेटर ओला ने अपनी नई सेवा शुरू की है। ओला ने मेडिकल ट्रिप के लिए ओला इमर्जेंसी के नाम से एक सेवा शुरू की है, जिसमें अस्पताल या क्लिनिक जाया जा सकता है और वहां से घर पहुंचा जा सकता है।

ओला के सीनियर डायरेक्टर आनंद सुब्रमण्यम ने बताया कि हम जिस शहर में यह सेवा शुरू कर रहे हैं, वहां के सभी मेडिकल सेंटर की मैपिंग कर रहे हैं। यदि ग्राहक अपने घर से सर्विस रिक्वेस्ट डालते हैं तो उनसे पूछा जाता है कि कहां जाना है। इसी तरह अस्पताल से घर के लिए तुरंत सेवा मिल जाएगी। उनके मुताबिक, इसमें पिक या ड्रॉप पॉइंट मे से कोई एक मेडिकल सेंटर होना चाहिए।

उनका कहना है कि ओला इमर्जेंसी में मास्क और सैनिटाइजर्स तो हैं ही, इन वाहनों को विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्राइवर चलाएंगे। लोग ओला इमर्जेंसी कैटिगरी को सिलेक्ट कर अपने ऐप से कैब बुक कर सकते हैं और शहर के अस्पतालों की सूची से अपना ड्रॉप लोकेशन एंटर कर सकते हैं। सेवा प्रदान करने के लिए गुरूग्राम में ही ऐप पर करीब 100+ अस्पताल मैप किए गए हैं, ताकि घर से अस्पताल और अस्पताल से घर की यात्रा सुनिश्चित हो सके।

ओला के अनुसार इस सेवा का उपयोग गैर-कोविड चिकित्सकीय यात्रा के लिए होगा, जिसमें एंबुलेन्स की जरूरत नहीं है। जैसे डायलिसिस, कीमोथेरैपी, निर्धारित चेक-अप्स और शारीरिक चोट आदि। ग्राहकों से रेट कार्ड के अनुसार नाम मात्र का किराया लिया जाएगा, ताकि ड्राइवर पार्टनर्स को उनकी सेवा का भुगतान किया जा सके।

10 शहरों में शुरू हो चुकी है यह सेवा
यह सेवा पिछले हफ्ते बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है। इसके अलावा वाराणसी, नासिक, भुवनेश्वर, शिखापत्तनम समेत 10 शहरों में पिछले रविवार तक सेवा शुरू हो चुकी थी। अब गुरुग्राम में सेवा शुरू हो रही है। इसके बाद उन शहरों में सेवा शुरू होगी, जहां पहले ओला कैब की सेवा मिल रही थी। इसके लिए राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है।

jyoti choudhary

Advertising