तेल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी, 15 दिन में 9.20 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

Tuesday, Apr 05, 2022 - 10:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे और बढ़ा दिए हैं। दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले 15 दिन में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दो हफ्ते में अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें बढ़कर 95.87 रुपए हो गई हैं।
 
2 हफ्तों में 13 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम   
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब 114.28 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 99.02 रुपए प्रति लीटर से रुपए हो गई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपए और डीजल 103.92 रुपए लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.11 रुपए प्रति लीटर हो गई है तो डीजल की कीमत 100.19 रुपए प्रति लीटर है।

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी। 

जानिए आपके शहर में कितना है दाम 
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
 

jyoti choudhary

Advertising