50 दिनों बाद दिल्ली में बढ़े तेल के दाम, जानिए कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Tuesday, May 05, 2020 - 10:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में कुछ और ढील के साथ लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। ऐसे में थोड़ी आवाजाही भी शुरू हो गई है, कुछ राहत मिली तो तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ा दिए। 50 दिनों के बाद यानि 5 मई को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

प्रमुख महानगरों में इतना है दाम
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपए और डीजल की कीमत 7.10 रुपए बढ़ गई है। आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.26, 76.31, 73.30 और 75.54 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.39, 66.21, 65.62 और 68.22 रुपए है। 

इसलिए महंगा हुआ तेल
सरकार द्वारा उपकर लगाने की वजह से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दरअसर लॉकडाउन के चलते सरकार ने आमदनी प्रभावित होने की वजह से राजस्व में आई कमी की पूर्ति के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। 

इन राज्यों में भी बढ़ा दाम
इससे पहले चेन्नई, नागालैंड, असम और मेघालय सरकार भी यह कदम उठा चुकी है। चेन्नई में पेट्रोल 3.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 75.54 और 68.22 रुपए है। वैट बढ़ाने के बाद नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। असम में डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया गया था। मेघालय में पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31 फीसदी (17.6 रुपए) प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 फीसदी (12.5 रुपए) प्रति लीटर होगी।

अप्रैल में पेट्रोल की मांग 70% घटी
पिछले साल के अप्रैल महीने के मुकाबले अप्रैल 2020 में पेट्रोल-डीजल की कुल खपत में करीब 70 पर्सेंट की कमी दर्ज की गई है। लॉकडाउन 3 में कुछ ढील दी गई है, ऐसे में मांग बढ़ सकती है। सरकार और तेल कंपनियों को उम्मीद है कि मई में लॉकडाउन में छूट का असर फ्यूल बिक्री पर भी देखने को मिलेगा। लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है और इसके तीसरे फेज में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में आने वाले इलाकों में कुछ कामों के लिए आवाजाही की इजाजत दी है।

अपने शहर में आज के भाव ऐसे करें पता
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising