कमजोर मांग से मेंथा तेल में 0.12% की गिरावट

Tuesday, Jan 10, 2017 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय वायदा बाजार में कारोबारियों की मांग नरम पड़ने से मेंथा तेल का वायदा भाव 0.12 प्रतिशत घटकर 1,051 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। हाजिर बाजार में खपत वाले उद्योगों की मांग कमजोर रहने से नरमी का रुख रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी के लिए मेंथा तेल का भाव 1.30 रुपए यानि 0.12 प्रतिशत घटकर 1,051 रुपए किलोग्राम रह गया। इसमें चार लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जनवरी डिलिवरी के लिए मेंथा का वायदा भाव 60 पैसे यानि 0.06 प्रतिशत घटकर 1,044.60 रुपए किलोग्राम रहा। इसमें 116 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में स्टॉक की कमी नहीं है, ऐसे में हाजिर बाजार में मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों और खरीदार की लिवाली कमजोर रही। इससे मेंथा के वायदा बाजार में नरमी का रुख रहा।

Advertising