उठाव बढ़ने से गेहूं में मजबूती, दूसरे अनाज स्थिर

Monday, Jan 30, 2017 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आटा मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं उठाव में तेजी आने से स्थानीय थोक अनाज बाजार में आज गेहूं 10 रुपए क्विंटल चढ़ गया। हालांकि, दूसरे अनाजों में कमजोर कारोबार में भाव स्थिर रहे। कारोबारियों का कहना है कि आटा मिलों का उठाव बढ़ने और उत्पादक केन्द्रों से आपूर्ति थमने से गेहूं के दाम में मजबूती का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं दड़ा :मिलों के लिए: 10 रुपए बढ़कर 2,070- 2,080 रुपए क्विंटल हो गया। आटा चक्की डिलीवरी में पूछताछ बढ़ने से भाव इतना ही बढ़कर 2,090-2,120 रुपए प्रति 90 किलो हो गया।  

Advertising