9 शहरों में जनवरी-मार्च के दौरान कार्यालय स्थल की आपूर्ति 46 प्रतिशत बढ़ी

Thursday, Apr 18, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः शीर्ष नौ शहरों में इस साल जनवरी-मार्च के बीच कार्यालय स्थल की आपूर्ति 46 प्रतिशत बढ़कर 1.34 करोड़ वर्ग फुट हो गयी। सीबीआरआई की एक रपट में ये आंकड़े दिये गए हैं। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद एवं कोच्चि में 2018 के जनवरी से मार्च के बीच कार्यालय स्थल की आपूर्ति 92 लाख वर्ग फुट रही थी।

आलोच्य अवधि के दौरान कार्यालय स्थल की आपूर्ति में सबसे अधिक वृद्धि हैदराबाद में दर्ज की गयी। शहर में यह आंकड़ा पिछले साल सात लाख वर्ग फुट का था, जो इस साल बढ़कर 52 लाख वर्ग फुट का हो गया। हैदराबाद में मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Isha

Advertising