ओडिशा सरकार ने 1,397 करोड़ रुपए की आठ निवेश परियोजनाओं को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 04:25 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने छह जिलों में 1,397 करोड़ रुपए से अधिक के कुल निवेश प्रस्ताव वाली आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इन परियोजनाओं से राज्य में 2,860 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बयान में कहा गया है कि राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने शुक्रवार को 1397.18 करोड़ रुपए के कुल निवेश के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

सरकार ने 479.47 करोड़ रुपये के निवेश के साथ संबलपुर जिले में प्लास्टिक पाइप और टैंक विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए सिंटेक्स बीएपीएल लिमिटेड के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसी जिले में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की व्हाइट-फ्यूज्ड एल्यूमिना विनिर्माण इकाई बनाने के लिए 241.05 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना को प्रशासन से हरी झंडी मिल गई है। 

प्राधिकरण ने बालासोर में पाइप विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपए के निवेश के एचआईएल इंडिया के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ने मेगा फ्लेक्स प्लास्टिक्स लिमिटेड (62.38 करोड़ रुपए), संधू ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड (99.54 करोड़ रुपए), केएआई स्टील प्राइवेट लिमिटेड (89.44 करोड़ रुपए), अनुज ऑटोग्राफ बिजनेस पार्क (105.30 करोड़ रुपए) और जीजीएल शैले प्राइवेट लिमिटेड (70 करोड़ रुपए) के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News