भारत में भी उड़ेगी ऊबर टैक्सी, ऊबर ने सरकार से की बात

Wednesday, Aug 29, 2018 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः आने वाले कुछ सालों में भारत में भी टैक्सियां उड़ सकती हैं। अमेरिकी टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऊबर की सहयोगी कंपनी ऊबर एलिवेट ने 2023 तक इस सेवा को जिन 5 देशों में शुरू करने का प्लान बनाया है, उसमें भारत भी शामिल है। ऊबर की टीम ने मंगलवार को एविएशन मिनिस्टर जयंत सिन्हा से बात की। 

ऊबर के चीफ बिजनस ऑफिसर मधु कानन से बातचीत के बाद सिन्हा ने कहा, 'कंपनी 5 देशों में एयर टैक्सी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जब मैंने ऊबर सीईओ दारा खुशरोशाही से मुलाकात (22 फरवरी 2018) की थी तो मैंने ऐसा करने पर जोर दिया था। अब ऊबर ने मुझे बताया है कि वह जिन 5 देशों में एयर टैक्सी सेवा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं उनमें भारत भी है। वह भारत को चुनने के काफी करीब हैं।'

ऊबर सीईओ दारा खुशरोशाही ने सिन्हा से मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, 'सिन्हा से अच्छी मुलाकात रही। एयरपोर्ट पार्टनरशिप और फ्लाइंग कार के रूप में फ्यूचर कमर्शल एयर ट्रैवल पर बातचीत हुई।' ऊबर टैक्सी कहां उड़ेंगी? इसके जवाब में सिन्हा ने कहा, 'वे उन शहरों पर विचार कर रहे हैं जहां ट्रैफिक की समस्या अधिक है। पैसेंजर ड्रोन्स से लोग 50-60 किलोमीटर की दूरी रोड ट्रांसपोर्ट के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से तय कर सकेंगे।' 

इन पैसेंजर ड्रोन्स का शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह इलेक्ट्रिक टैक्सी होगी और यह अधिकतम 300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकेगी। सिंगल बैटरी चार्ज पर यह 100 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। 
 
 

jyoti choudhary

Advertising