ओबेरॉय रियल्टी की तीसरी तिमाही की बिक्री बुकिंग दोगुना होकर 1,965 करोड़ रुपए पर

Saturday, Jan 08, 2022 - 03:42 PM (IST)

मुंबईः मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की बिक्री बुकिंग दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में गुना से अधिक होकर 1,965 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। शुक्रवार को एक नियामकीय सूचना में ओबेरॉय रियल्टी ने कंपनी द्वारा इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (एकीकृत आधार पर) के लिए की गई बुकिंग का संक्षिप्त ब्योरा साझा किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान इसकी बिक्री बुकिंग बढ़कर 1,965 करोड़ रुपए की हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 971 करोड़ रुपए थी। 

ओबेरॉय रियल्टी ने पिछली तिमाही के दौरान एक साल पहले की 234 इकाइयों के मुकाबले 371 इकाइयों की बिक्री की। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों के दौरान, कंपनी की बिक्री बुकिंग दो गुना से अधिक होकर 2,964 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,323 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में 610 इकाइयों की बिक्री की। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 284 इकाइयों का रहा था। 

संपत्ति सलाहकारों के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-जून की अवधि के दौरान बिक्री को प्रभावित करने वाली कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रमुख 7-8 शहरों में घरों की मांग में तेजी से सुधार हुआ है। घरों की कुल बिक्री में भरोसेमंद रियल एस्टेट डेवलपर्स की बाजार हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है। विभिन्न सलाहकारों की रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2021 में घरों की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 50-70 प्रतिशत की तेजी से वृद्धि हुई। हालांकि, बिक्री अभी 2019 के कोविड-पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंची है। 

jyoti choudhary

Advertising