इन बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दर की कम

Saturday, Oct 08, 2016 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों आेरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (आे.बी.सी.) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज पर अपनी ब्याज दरों में 0.05 से लेकर 0.15 प्रतिशत तक कटौती की है। रिजर्व बैंक द्वारा अपनी प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत कटौती करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है।  

आे.बी.सी. की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने अपनी धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एम.सी.एल.आर.) में 0.15 प्रतिशत तक कटौती की है। इसके साथ ही 6 माह की कर्ज दर को 0.10 प्रतिशत कम करके 9.30 प्रतिशत कर दिया गया है। आे.बी.सी. की नई दरें 10 अक्तूबर से लागू होंगी।  

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने एम.सी.एल.आर. दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की है। घटी दर 17 अक्तूबर से प्रभावी होगी। अब एक साल की अवधि का कर्ज 9.45 प्रतिशत से घटकर 9.40 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही 6 माह के लिए ब्याज दर 9.40 प्रतिशत से घटकर 9.35 प्रतिशत रह जाएगी। रिजर्व बैंक ने 4 अक्तूबर को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। 

Advertising