ओबीसी ने पहली तिमाही में 112.68 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

Monday, Jul 22, 2019 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (ओबीसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 112.68 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में गुरुग्राम मुख्यालय वाले इस बैंक को 393.21 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इससे पिछली तिमाही यानी 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 201.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,634.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,729.58 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के मुकाबले घटकर 12.56 प्रतिशत रह गईं जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.89 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 10.63 प्रतिशत से घटकर 5.91 प्रतिशत रह गया। 

jyoti choudhary

Advertising