ओरिएंटल बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145 करोड़ रुपए

Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी स्वामित्व वाले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। बैंक को संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और कारोबार क्षमता बढऩे से यह मुनाफा हुआ है।

ओबीसी ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि पिछले साल की इसी अवधि में उसे 1,985 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 5,128 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर के बीच यह आंकड़ा 4,756 करोड़ रुपये रहा था।  इसी बीच ओबीसी ने कहा है कि वह कर्मचारी खरीद योजना के तहत 2.61 करोड़ नए शेयर जारी करेगा। बैंक ने हर शेयर की कीमत 71.76 तय की है। इससे बैंक को 187.52 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। 

Isha

Advertising