सितंबर में हवाई यात्रियों करने वालों की संख्या बढ़ी

Thursday, Oct 26, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में 16.43 प्रतिशत बढ़कर 95 लाख 83 हजार पर पहुँच गयी। यह लगातार 37वाँ महीना है जब घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दहाई अंकों में बढ़ी है। पिछले साल सितंबर में घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या 82 लाख 30 हजार रही थी। नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया कि पूरे साल के दौरान जनवरी से सितंबर के बीच हवाई यात्रियों की संख्या सात करोड़ 26 लाख 98 हजार से 16.91 प्रतिशत बढ़कर आठ करोड़ 49 लाख 94 हजार पर पहुंच गई।  बाजार हिस्सेदारी के मामले में इंडिगो लगातार शीर्ष पर बनी हुई है।

सितंबर में उसकी बाजार हिस्सेदारी 38.2 प्रतिशत रही। इसके बाद 15.4 प्रतिशत के साथ जेट एयरवेज दूसरे और 13.8 प्रतिशत के साथ स्पाइसजेट तीसरे स्थान पर रही। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बाजार हिससेदारी 13.5 फीसदी और गोएयर की 8.4 फीसदी रही।  पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएफएल) यानी भरी सीटों के मामले में किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। सितंबर में उसकी 94.2 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। गोएयर 88.5 प्रतिशत के साथ दूसरे और 85.2 प्रतिशत के साथ इंडिगो तीसरे स्थान पर रही। पूर्ण सेवा एयरलाइंस में विस्तारा 84.1 प्रतिशत पीएफएल के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं एयर इंडिया का पीएफएल 78.6 प्रतिशत रहा।  
 

Advertising