NTPC शेयर बिक्री की धमाकेदार शुरुआत

Tuesday, Aug 29, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एन.टी.पी.सी. में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की शुरुआत आज धमाकेदार रही। इसमें संस्थागत निवेशकों के लिये आरक्षित शेयरों में से 86 प्रतिशत के लिये दोपहर तक बोली प्राप्त हो गई।सरकार एन.टी.पी.सी. में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर रही है।

इस लिहाज से 41.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह बिक्री आज शुरू हो गई है। इसमें सरकार को यदि तय संख्या से अधिक आवेदन मिलते हैं तो वह पांच प्रतिशत और शेयरों की भी बिक्री कर सकती है। एन.टी.पी.सी. शेयर की बिक्री 168 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हो रही है जिससे सरकार को 7,000 करोड़ रुपए तक की प्राप्ति हो सकती है। एन.टी.पी.सी. की यह शेयर बिक्री खुदरा निवेशकों के लिये कल खुलेगी।    

Advertising