NTPC ने जून तिमाही में 2,948 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया

Friday, Aug 14, 2020 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ करीब छह प्रतिशत घटकर 2,948.94 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,132.73 करोड़ रुपये था। एनटीपीसी ने बताया कि अप्रैल-जून 2020 के दौरान उसकी कुल आय घटकर 26,794.68 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 27,353.36 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय समीक्षाधीन अवधि में 22,649.04 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 23,814.32 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक अलग बयान में बताया कि जून 2020 की तिमाही में एनटीपीसी समूह का कुल बिजली उत्पादन 60.18 अरब यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 68.49 अरब यूनिट था।



 

rajesh kumar

Advertising