ई-वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर जोर-शोर से चल रहा काम: NTPC

Wednesday, Nov 06, 2019 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) के चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर काम कर रही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मोहित भार्गव ने कहा कि ई-वाहन एक अच्छा विचार या परिकल्पना है लेकिन बैटरी से जुड़ी चीजें एक अहम मुद्दा है। 

भार्गव ने भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "एनटीपीसी ई-वाहन के मोर्चे पर दृढ़ता के साथ काम कर रही है। खासकर चार्जिंग नेटवर्क के मामले में।" उन्होंने कहा, "बैटरी को लेकर कई बड़ी दिक्कतें हैं जैसे बैटरी के चलने की अवधि और बैटरी का फिर से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।" एनटीपीसी ने इससे पहले कहा था कि उसने ओला, लिथियम, शटल, बाउंस और जूम कार समेत अन्य कैब एग्रीगेटर के साथ करार किया है ताकि ई-वाहन के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण किया जा सके। 

jyoti choudhary

Advertising