एनटीपीसी ने 2,000 करोड रुपये के कर्ज के लिये केनरा बैंक के साथ समझौता किया

Saturday, Apr 06, 2019 - 01:33 AM (IST)

नई दिल्ली: शुक्रवार को सारर्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने केनरा बैंक के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एनटीपीसी को 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये केनरा बैंक के साथ मियादी-रिण समझौता किया है। इस राशि का उपयोग पूंजी खर्च के वित्त पोषण में किया जाएगा। एनटीपीसी का कहना है कि कंपनी ने 5 अप्रैल को केनरा बैंक के साथ 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज का सावधिक कर्ज समझौता किया गया है। यह कर्ज तीन महीने की कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर पर दिया गया है। कर्ज की मियाद 15 साल है और इसका उपयोग एनटीपीसी के पूंजी व्यय के आंशिक वित्त पोषण में किया जाएगा। 

Yaspal

Advertising